.

हिमाचल प्रदेश : कालका-शिमला ट्रेन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

हादसे के वक्त इंजन के साथ 7 डिब्बे जुड़े हुए थे. क्षतिग्रस्त इंजन को टोह से कुम्हारहट्टी की तरफ लाया गया. रेलवे अधिकारी आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Jan 2019, 11:09:41 PM (IST)

शिमला:

हिमाचल प्रदेश के सोलन में कालका-शिमला ट्रेन (ट्रेन नंबर-52455) (हिमालयन क्वीन) के इंजन में अचानक आग लग गई, लेकिन रेल ड्राइवर और रेलकर्मियों की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टल गया. हादसे के वक्त इंजन के साथ 7 डिब्बे जुड़े हुए थे. क्षतिग्रस्त इंजन को टोह से कुम्हारहट्टी की तरफ लाया गया. रेलवे अधिकारी आग लगने के कारणों का पता लगा रहे हैं.

ट्रेन में सफर कर रहे तमाम यात्री सुरक्षित हैं. हादसे के बाद इंजन को बदला गया और ट्रेन में सवार सभी 200 यात्रियों को शिमला में उतार दिया गया. इंजन में अचानक आग लगने की खबर मिलते ही सोलन रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई.

अंबाला डिविजन के रेलवे मैनेजर दिनेश शर्मा ने कहा, घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है. हमें आग लगने की खबर करीब दोपहर 2.15 बजे लगी और इसे 15 मिनटों में आग बुझाने का काम कर लिया गया.