.

हिमाचल प्रदेश: शिमला के कोटि गांव में लगी भीषण आग, 7 घर जलकर हुए खाक

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले को कोटि गांव में आग लगने से 7 घर जलकर खाक हो गए है. जिसकी वजह से 16 परिवार प्रभावित हुए है

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Mar 2019, 10:38:24 AM (IST)

नई दिल्ली:

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले को कोटि गांव में आग लगने से 7 घर जलकर खाक हो गए है. जिसकी वजह से 16 परिवार प्रभावित हुए है. जानकारी के मुताबिक आग लगने की घटना मंगलवार रात लगभग 2:45 बजे हुई है. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है. इस हादसे में कोई भी हताहत या किसी के भी घायल होने की कोई खबर नहीं है.

वहीं बता दें कि दिल्ली में बुधवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन की पांचवीं मंजिल पर आग लग गई.एक दमकल अधिकारी ने कहा कि सुबह 8.30 बजे के आसपास आग लगने का पता चला. उन्होंने कहा कि इसका संभावित कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. कई दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है.

इस इमारत में भारतीय वायु सेना की एक शाखा, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय और वन मंत्रालय सहित कई केंद्रीय सरकारी कार्यालय स्थित है। पहले इसे पर्यावरण भवन कहा जाता था.