.

Himachal Politics: कांग्रेस के 6 बागी और 3 निर्दलीय विधायक BJP में शामिल, पढ़ें यहां

Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में राज्य सभा चुनाव से शुरू हुआ सिसासी तूफान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है...इस क्रम में कांग्रेस के आधा दर्जन बागी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Mar 2024, 03:08:13 PM (IST)

New Delhi:

Himachal Politics: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 6 बागी विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसके साथ ही तीन निर्दलीय विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. हिमाचल प्रदेश के 6 बागी विधायक-सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, इंदर दत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो, राजेंद्र राणा और चैतन्य शर्मा हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए.

भाजपा में शामिल होने के बाद हिमाचल के बागी विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि जब हम अपने लोगों से किए गए वादे पूरे नहीं कर पा रहे हैं तो विधायक होने का क्या मतलब है. इसीलिए राज्यसभा चुनाव में हमने हर्ष महाजन को वोट दिया जो हमारे राज्य से हैं....आज हम सब अपनी मर्जी से भाजपा में शामिल हुए हैं...जब किसी व्यक्ति के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचे और आपकी बात सुनने वाला कोई ना हो तो ऐसी जगह पर नहीं रहना चाहिए.  हिमाचल के बागी विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि 'कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश के लोगों से की गई गारंटी पूरी नहीं कर रही है... सीएम तानाशाह बन गए हैं. विधायकों की सुनने वाला कोई नहीं है...हिमाचल सरकार वेंटिलेटर पर है... "

#WATCH | Three independent MLAs from Himachal Pradesh- Ashish Sharma, KL Thakur, and Hoshiyar Singh join the BJP in the presence of Himachal Pradesh BJP President Rajiv Bindal and Union Minister Anurag Thakur. pic.twitter.com/SvyZMLHDyw

— ANI (@ANI) March 23, 2024

भाजपा में शामिल होने के बाद हिमाचल के बागी विधायक देवेंद्र भुट्टो ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है...प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश भी विकास के मामले में आग बढ़े इसलिए हमने आज कांग्रेस पार्टी छोड़ी है और भाजपा में शामिल हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के 3 निर्दलीय विधायक- आशीष शर्मा, के.एल. ठाकुर और होशियार सिंह भी हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए.

#WATCH | After joining BJP, rebel Himachal MLA Davinder Kumar Bhutto says, "... We have left Congress and joined the BJP so that we could aid in the development of our state under the leadership of PM Narendra Modi. We do not want any post, we have joined as party workers...… pic.twitter.com/L5LelBV1r4

— ANI (@ANI) March 23, 2024

भाजपा में शामिल होने के बाद हिमाचल के बागी विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि 'हिमाचल प्रदेश के कुल बजट का 90% हिस्सा केंद्र से आता है. यही कारण है कि मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र लाहौल-स्पीति को ध्यान में रखते हुए हर्ष महाजन को वोट दिया... यह दुर्भाग्यपूर्ण था विधानसभा अध्यक्ष ने हमें बिना किसी कारण के निलंबित कर दिया.

 

#WATCH | After joining BJP, rebel Himachal MLA Ravi Thakur says, "90% of the total budget of Himachal Pradesh comes from the centre. This is why I voted for Harsh Mahajan, keeping my constituency Lahaul-Spiti in mind... It was unfortunate that the speaker of the assembly… pic.twitter.com/OIf2sYuDMe

— ANI (@ANI) March 23, 2024

बागी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि कांग्रेस की कार्यक्षमता चरमरा गई है. ना तो हाईकमान का कोई प्रभाव है और ना ही पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए कोई सम्मान बचा है.  बागी विधायक चैतन्य शर्मा ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के विचारों और विचारों को दबाया जाता है और उस व्यक्ति को किनारे कर दिया जाता है, तो यह सिर्फ उस व्यक्ति के आत्मसम्मान की हानि नहीं है बल्कि यह उन लोगों का भी नुकसान है जिन्होंने उस व्यक्ति को चुना है..."

#WATCH | After joining BJP, rebel Himachal MLA Inder Dutt Lakhanpal says, "The functionality of the INC has been broken. Neither is there any influence of the High Command nor is there any respect left for the party workers... They nominated that person for the Rajya Sabha from… pic.twitter.com/YoZDkERDHs

— ANI (@ANI) March 23, 2024