.

भूस्खलन के कारण चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग अवरुद्ध, सैकडों वाहन फंसे, लोगों को हो रही परेशानी

हिमाचल प्रदेश में बड़े पैमाने पर भूस्खलन के बाद चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध हो गया है. जिसकी वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Sep 2020, 05:19:45 PM (IST)

नई दिल्ली :

हिमाचल प्रदेश में बड़े पैमाने पर भूस्खलन के बाद चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग अवरूद्ध हो गया है. जिसकी वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि गाड़ियों की लंबी-लंबी जाम लग गई है. मलबे को हटाने की प्रशासन कोशिश कर रहा है. कई घंटे जाम में फंसे होने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है.

मंडी जिले के दवाडा के पास शुक्रवार रात हुए भूस्खलन में राष्ट्रीय राजमार्ग का लगभग 100 मीटर हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. सैकड़ों वाहन जिसमें सेब से लदे अधिकांश ट्रक है वो फंस गए हैं. जिलाधिकारी की मानें तो वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. छोटे वाहनों के लिए यातायात आंशिक रूप से बहाल किया गया है.

इसे भी पढ़ें:चीन की बढ़ रही बौखलाहट, भारत के तिब्बत कार्ड से परेशान

मलबे को हटाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और जिला प्रशासन ने उपकरणों का इंतजाम किया है. इसके साथ ही लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए भी सुविधा मुहैया कराई जा रही है.