.

लुटेरों ने गैस कटर से ATM को काटकर उड़ाई इतने लाख की नकदी, वारदात से दहला गुरुग्राम

बदमाशों में खाकी का खौफ नहीं, बदमाशों के इकबाल बुलंद, दे रहे हैं ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Apr 2019, 05:00:10 PM (IST)

ऩई दिल्ली:

खाकी से बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर गुरुग्राम के सेक्टर 37 स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम से लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने वारदात को अंजाम बीती शनिवार की रात को दिया है. सेक्टर 37 के इस अति व्यस्त इलाके का यह एटीएम रात को 8 बजे के बाद गार्ड न होने की स्थिति में अकसर बंद कर दिया जाता था. यह बात बादमाशों को भी मालूम हो गई थी. लुटेरे बदमाश पूरी तैयारी के साथ एटीएम में घुस गए और गैस कटर से एटीएम को काट उसमें रखे तकरीबन साढ़े 12 लाख रुपये नकद लूट लिए. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. बताया जाता है कि बदमाश पूरी तैयारी और इत्मीनान के साथ आया था. बदमाश लाखों की लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. पुलिस की गिरफ्त से बदमाश अभी भी दूर है. पुलिस अभी तक महज एफएआईआर दर्ज ही कर सकी है. बदमाशों में खाकी का कोई खौफ नहीं दिख रहा है. इस वजह से बदमाशों के इकबाल बुलंद हैं.

यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र : मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल खाक

बता दें कि साइबर सिटी में बीते 10 दिन में एटीएम लूट की यह दूसरी बड़ी वारदात है. फिलहाल पुलिस की हाथ दोनों वारदातों में खाली है. इससे पहले भी बीते 5 अप्रैल को एटीएम लुटेरों ने इसी तरह की वारदात को अंजाम दे लाखों की लूट को अंजाम दिया था. वहीं इस मामले में गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम की मानें तो 2017 और 2018 में हुई एटीएम लूट चोरी की वारदात को ज्यादातर आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की जा चुकी है. लेकिन इन दोनों मामलों में भी पुलिस जल्द ही गिरफ्तारी कर मामलों का खुलासा करेगी.