.

मोरबी पुल हादसा : मोरबी पहुंचे पीएम मोदी, घटनास्थल का किया हवाई सर्वे

गुजरात के मोरबी पुल हादसे में मरने वालों की संख्या 135 तक पहुंच गई है, जबकि घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोरबी जाकर पुल हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Nov 2022, 10:33:52 AM (IST)

New Delhi:

Morbi bridge collapse : गुजरात के मोरबी पुल हादसे में मरने वालों की संख्या 135 तक पहुंच गई है, जबकि घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोरबी जाकर पुल हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोरबी सिविल हॉस्पिटल का दौरा कर हादसे में घायल लोगों का हालचाल जानेंगे. आपको पता दें कि दो दिन पहले यानी 30 अक्टूबर को मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज टूट गया था. यह हादसा उस समय हुआ जब लगभग 300 लोग पुल पर मौजूद थे. 143 साल पुराने इस पुल को सात महीने तक चले मरम्मत कार्य के बाद 26 अक्टूबर को खोला गया था. इस घटना में बड़ी लापरवाही सामने आई है. क्योंकि इस पुल की क्षमता केवल 100 से 120 लोगों की थी, बावजूद इसके सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी ने 600 टिकट बेच डाले.

17:11 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी सिविल अस्पताल में भर्ती घायलों से मिले. इस हादसे में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है.

16:45 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी ने मोरबी के सिविल अस्पताल में घायलों से मुलाकात की.

16:02 (IST)

पीएम नरेंद्र मोदी मोरबी पहुंच गए हैं और थोड़ी देर में घटनास्थल पर पहुंचेंगे. सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.

15:47 (IST)

गुजरात के राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक मृतक के परिवारों को 4 लाख रुपये और पीएमएनआरएफ से प्रत्येक को 2 लाख रुपये, प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी गई. 17 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 2 लोग लापता हैं. 

15:46 (IST)

मोरबी पुल हादसे को लेकर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा है. 

11:49 (IST)

गुजरात के मोरबी में हुए हादसे में मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं,मैं PM का आभार व्यक्त करता हूं कि वे संकट की इस घड़ी में हमारे साथ खड़े रहे।साथ ही NDRF,सेना , एयर फोर्स,आपदा प्रबंधन ने लगातार काम किया:मानगढ़ की गौरव गाथा कार्यक्रम में गुजरात CM भूपेंद्र पटेल

11:05 (IST)

मोरबी पुल हादसे में न्यायिक जांच की मांग, SC 14 नवंबर को करेगा याचिका पर सुनवाई

10:51 (IST)

गुजरात: माच्छू नदी में खोज और बचाव अभियान जारी है। 30 अक्टूबर को यहां मोरबी ब्रिज गिरने की घटना हुई थी, हादसे में मरने वालों की वर्तमान संख्या 135 है।

10:36 (IST)

आज हमारी 5 यात्रा निकलने वाली थी लेकिन मोरबी हादसे को देखते हुए सभी यात्रा स्थगित की गई लेकिन BJP के कार्यक्रम चल रहे हैं। मुझे दुख हुआ की PM कार्यक्रम कर रहे थे। हमें उम्मीद थी कि मोरबी हादसे को देखते हुए BJP अपने कार्यक्रम स्थगित करेगी: राजस्थान CM अशोक गहलोत, अहमदाबाद

10:36 (IST)

हमने आज खोज और बचाव अभियान फिर से शुरू किया। कुछ शव के नदी के तल पर होने की आशंका है। हमने अपने गोताखोरों की मदद से ऑपरेशन फिर से शुरू किया है: वी.वी.एन. प्रसन्ना कुमार, NDRF कमांडेंट, गुजरात

10:35 (IST)

हम 6 लोग गिरे थे उसमें से 5 ही बच पाए और एक की मृत्यु हो गई। मुझे तैरना आता था तो मैंने और मेरे दोस्त ने करीब 50-60 लोगों को बचाया। लोगों को बचाने के समय मुझे भी चोटें आई हैं: मोरबी केबल ब्रिज हादसे में घायल हुआ एक युवक