.

Gujarat Assembly By-election 2020: जानें लिमडी विधानसभा सीट के बारे में, बीजेपी ने कांग्रेस विधायक रहे सोमाभाई को नहीं दिया टिकट

लिमडी विधानसभा सीट गुजरात विधानसभा के 182 सीटों में से एक है. यह विधानसभा क्षेत्र सुरेंद्रनगर जिले के अंतर्गत आता है. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सोमाभाई पटेल ने जीत दर्ज की थी.

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Oct 2020, 07:06:47 AM (IST)

लिमडी:

लिमडी विधानसभा सीट गुजरात विधानसभा के 182 सीटों में से एक है. यह विधानसभा क्षेत्र सुरेंद्रनगर जिले के अंतर्गत आता है. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के सोमाभाई पटेल ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2012 के चुनाव में भी कांग्रेस से ही सोमाभाई पटेल ने बाजी मारी थी. 2013 के चुनाव में बीजेपी से किरीटसिंह राणा ने जीत दर्ज की थी. 2012 और 2017 में कांग्रेस का परचम बुलंद रहा है. इस विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 239500 है. वहीं पुरुष मतदाता की संख्या 127284 है. वहीं महिला मतदाता की संख्या 112216 है. लिमडी सीट पर भी भाजपा और कांग्रेस के बीच जोरदार तनातनी है. कांग्रेस विधायक रहे  सोमाभाई पटेल ने इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गया है. 

वोटों की गिनती 10 नवंबर को

बीजेपी ने सोमाभाई पटेल को टिकट नहीं दिया. उन्होंने किरीटसिंह राणा पर भरोसा जताते हुए मैदान में उतारा है. सोमाभाई कांग्रेस से बीजेपी में आए लेकिन टिकट नहीं मिला. उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. भाजपा ने अपनी जीत का दावा भी कर दिया है. मुख्य लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. तीन नवंबर को यहां मतदान होगा. 10 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा. इसके लिए दोनों दलों की ओर से जोर-शोर से चुनाव प्रचार जारी है. बता दें कि पूरे देश में 56 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. 3 और 7 नवंबर को उपचुनाव कराए जाएंगे. वहीं बिहार विधानसभा भी तीन चरणों में होगा.