.

गुजरात तहसील पंचायत चुनाव : BJP बड़ी जीत की ओर, AAP भी पैठ बनाने में कामयाब

गुजरात में नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुक पंचायतों के लिए हुए चुनाव के मतों की गणना जारी है. 81 नगर निगम, 31 जिला पंचायत और 231 तालुका पंचायत के लिए हुए चुनाव में  मतदान का प्रतिशत 60 से अधिक था

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Mar 2021, 04:36:38 PM (IST)

गांधीनगर:

गुजरात में नगरपालिकाओं, जिला पंचायतों और तालुक पंचायतों के लिए हुए चुनाव के मतों की गणना जारी है. 81 नगर निगम, 31 जिला पंचायत और 231 तालुका पंचायत के लिए हुए चुनाव में  मतदान का प्रतिशत 60 से अधिक था. वहीं नगर निकायों में 58.82 फीसदी मतदान हुआ था और जिला पंचायतों में 65.80 फीसदी और तालुका पंचायतों में 66.60 फीसदी मतदान हुआ था. कुल 8,235 सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा बड़ी जीत की ओर जाती दिख रही है. भाजपा ने 8,161, कांग्रेस के 7,778 और आम आदमी पार्टी (आप) ने 2,090 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था.

231 तालुका पंचायतों में से 73 में भाजपा, 11 में कांग्रेस और अन्य पर तीन बढ़त बनाए हुए हैं. 31 जिला पंचायतों में से 28 पर भाजपा आगे चल रही है. वहीं 81 नगरपालिकाओं में भाजपा 60 पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 6 और अन्य ने एक पर बढ़त बनाई हुई है. बता दें कि गुजरात तहसील पंचायत चुनाव में BJP अभी तक 4433 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है.

जिला पंचायत में बीजेपी का दबदबा

गुजरात जिला पंचायत और तहसील चुुनाव के लिए काउंटिंग जारी है. जिला पंचायत के 980 सीटों में 403 सीटों का परिणाम आ चुका है. इनमें से 315 पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. जबकि कांग्रेस को 75 सीटें मिली है. वहीं अन्य को तीन सीटें मीली है.

2 बजे तक के नतीजे

जिला पंचायत : 653/980
बीजेपी : 550
कांग्रेस  : 91
अन्य     :12

तहसील पंचायत : 2814/4774
बीजेपी : 2228
कांग्रेस : 516
अन्य   : 70

नगरपालिका 2206/2720
बीजेपी :1655
कांग्रेस : 480
अन्य    : 71

कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन 

दोपहर एक बजे तक आए नतीजों में भाजपा बड़ी बढ़त की तरफ बढ़ती हुई दिख रही है. वहीं कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब है. गुजरात के शहरों के बाद अब कांग्रेस को गांवों में भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. साबरकांठा में कांग्रेस विधायक अश्विन कोटवाल का बेटा यश कोटवाल तहसील पंचायत चुनाव हार गया है. राज्य के 31 जिला पंचायतों में से भाजपा 20 पर आगे चल रही है.

भाजपा नेता का पलटवार

भाजपा नेता संबित पात्रा ने चुनाव के नतीजों को लेकर कहा, 'आज गुजरात में जिस प्रकार लोकल बॉडी चुनाव के परिणाम आ रहे हैं, उससे सिद्ध होता है कि देश में बंटवारे की राजनीति नहीं बल्कि केवल विकास की राजनीति चलेगी. इसके लिए गुजरात की जनता, गुजरात की भाजपा सरकार को बहुत बहुत बधाई और सभी कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन.'