.

गुजरात की लेडी सिंघम ने बुर्का पहनकर धरे 28 जुआरी

गुजरात में अहमदाबाद पूर्वी जोन की एसीपी मनजीता बनजारा ने फिल्मी अंदाज में 28 जुआरियों को हिरासत में ले लिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Apr 2017, 05:48:50 PM (IST)

नई दिल्ली:

गुजरात में अहमदाबाद पूर्वी जोन की एसीपी मनजीता बनजारा ने फिल्मी अंदाज में 28 जुआरियों को हिरासत में ले लिया है। जुआरियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है। बता दें कि
लेडी सिंघम के नाम से मशहूर बनजारा ने बुर्का पहनकर ये दबिश डाली थी। बनजारा ने बताया कि पुलिस कई फ्रयासों के बावजूद वहां के कुख्यात महमूद और नासीरखान पठान के जुएं के अड्डे को बंद नहीं करा सकी थी।

इसे भी पढ़ें: पत्नी के साथ मारपीट के आरोप में ससुर ने दामाद को पीटा

बनजारा ने बताया,'इसनपुर के गरीब नवाज मस्जिद के पास कुख्यात शेर महमूद और नासीरखान पठान जुआ का अड्डा चलाता था। जिसकी अकसर लोग शिकायत करते थे, शिकायत करने के बाबजूद पुलिस बदमाशों के खौफ के कारण कार्रवाई करने में अफल रही। जुआरी उन्हें पहचान ना पाए इसलिए उन्होंने अधारियों के साथ मिलकर बुर्का पहनकर छापेमारी की और कामयाब रहीं।'

इसे भी पढ़ें: गीता ज़ोहरी बनी गुजरात की पहली महिला पुलिस महानिदेशक

बता दें कि शहर के दरियापुर में कई सालों से जुएं का अड्डा चल रहा है, लेकिन जैसे ही पुलिस वहां पर छापेमारी करने के लिए जाती थी वहां पर कुछ नहीं मिलता था। माना जा रहा है कि पुलिस के छापे की खबर उन्हें पहले से ही हो जाती थी। ऐसे में बनजारा ने फिल्मी अंदाज में इस गिऱफ्तारी को अंजाम दिया।