.

गुजरात के जिला बनासकांठा में जानलेवा बुखार से 25 बच्चों की मौत

गुजरात के एक जिले बनासकांठा में में एक अजीब से जानलेवा बुखार के कारण 25 बच्चों ने अपनी जान गँवा दी है।

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Sep 2016, 11:23:21 AM (IST)

नई दिल्ली:

गुजरात के बनासकांठा जिले में अमिरगढ़ तहसील में पिछले 25 दिनों से एक जानलेवा रोग ने कहर मचाया हुआ है। अब तक यहाँ इस भेदी रोग से सात बच्चों की मौत की पुष्टी हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस रोग की वजह से ही इन बच्चों की मौत हुई है।

जबकि यहाँ के स्थानिय विधायक कांतिभाई खरादी ने स्वास्थ्य विभाग के इस हेल्थ डिपार्टमेंट ने अपने हेल्थ बुलेटिन में इस रोग के वाइरस को राई नाम का वाइरस बताया गया है। इस बीमारी में पहले गले में सुजन फिर बुखार होता है। अगर इलाज सही ना मिले तो फिर न्युमोनिया भी हो जाता है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने अपने हेल्थ बुलेटिन में इस रोग के वाइरस को "राइ " नामका वाइरस बताया हे जिसमे पहले गले में सुजन -फिर बुखार ओर उसके बाद इलाज सही नहीं होने से न्युमोनिया हो सकता है।

वहीं स्वास्थ्य विभाग की पूरी 50 टीमें अमिरगढ़ तहसील में इस बीमारी से ग्रसित बच्चों को हास्पिटल भेजने का
कर रही है।