.

दिल्ली में सुबह की तेज धूप के बाद दोपहर में क्यों छाए बादल, यहां जानें कब होगी बारिश

इससे साफ है कि दिल्ली और एनसीआर के लोगों को शाम के समय थोड़ी सावधानी बरतनी होगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Oct 2018, 02:26:48 PM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला और लोगों के मन में यह सवाल उठा कि आखिर सुबह तेज धूप के बाद अचानक बादल कैसे छा गए. उनके दिमाग में यही एक सवाल आ रहा था कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. मौसम विभाग ने इस बारे में बताया कि जम्मू-कश्मीर में डब्ल्यू-डी के चलते दिल्ली एनसीआर में तेज हवा चल रही है, शाम तक बारिश होने के संभावना है. इससे साफ है कि दिल्ली और एनसीआर के लोगों को शाम के समय थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. दिल्ली में बारिश से शाम के समय ट्रैफिक जाम की समस्या होनी तय है.

जानकारी के लिए बता दें कि आज ओडिशा और आंध्र के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान 'तितली' पहुंच चुका है, वहीं बंगाल में भी इसका असर देखा जा सकता है. मौसम विभाग ने बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

वहीं उत्तराखंड के कुछ इलाकों में भारी बर्फ़बारी हो सकती है. मौसम विभाग के देहरादून केंद्र द्वारा जारी चेतावनी मे बताया गया है कि 3500 फीट के ऊपर वाले स्थानों पर भारी बर्फ़बारी हो सकती है. इसके आलावा कई स्थानों पर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों बारिश या ओले पड़ने की भी आशंका है.