.

डेंगू और चिकनगुनिया पर सुप्रीम कोर्ट सख़्त, कहा सरकार उठाए ठोस क़दम

कोर्ट ने नए आदेश जारी करते हुए कहा है कि गुरुवार शाम में फिर से मीटिंग कर सरकार तय करे कि डेंगू और चिकनगुनिया पर कैसे नेयंत्रण होगा।

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Oct 2016, 02:13:23 PM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर नाराजगी जताई है। कोर्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग समेत वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया।

सुप्रीम कोर्ट ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कहते हुए कहा कि सरकार डेंगु और चिकनगुनिया को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि बुधवार को इस मसले पर बैठक कर सरकार को रास्ता निकालने को कहा था, लेकिन लगता है सरकार को लोगों की परेशानी से कोई फर्क ही नहीं पड़ता। 

कोर्ट ने नए आदेश जारी करते हुए कहा है कि गुरुवार शाम में फिर से मीटिंग कर सरकार तय करे कि डेंगू और चिकनगुनिया पर कैसे नेयंत्रण होगा।

कोर्ट ने कहा है कि चिकनगुनिया और डेंगू की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाएं ताकि भविष्य में ऐसे हालात दोबारा न हों। हम उम्मीद करते हैं कि मीटिंग में दिल्ली के हित के लिए सोचा जाएगा और सब आपस में सहयोग और मिलजुलकर इन बीमारियों का हल निकालेंगे। इस मामले में अगली सुनवाई 17 अक्तूबर को होगी।