.

आईजीआई एयरपोर्ट सुरक्षा में चूक, बॉउंड्री फांद घुसा शख्स

इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट (आईजीआई) की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है जहां एक शख्स बॉउंड्री फांदकर एयरपोर्ट में घुस आया और वह करीब आधे घंटे तक प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमता रहा। हालांकि सीआईएसएफ ने उसे हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Sep 2016, 09:14:25 AM (IST)

नई दिल्ली:

इंदिरा गांधी इंटरनेशन एयरपोर्ट (आईजीआई) की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है जहां एक शख्स बॉउंड्री फांदकर एयरपोर्ट में घुस आया और वह करीब आधे घंटे तक प्रतिबंधित क्षेत्र में घूमता रहा। हालांकि सीआईएसएफ ने उसे हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया है। संग्राम सिंह नाम का यह शख्स मध्य प्रदेश के सागर का रहने वाला है। सिंह ने बताया कि वह ट्रेन पकड़कर सागर जाना चाहता था।

उरी में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ऐसे में यह सुरक्षा एजेंसी की बड़ी चूक मानी जा रही है।