.

दिल्ली में स्कूल खुले, लेकिन प्रदूषण के कहर से कोई राहत नहीं, जानें आज का हाल

दिल्ली में मंगलवार शाम वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 324 रहा जबकि पिछली रात यह 309 रहा था

भाषा | Edited By :
06 Nov 2019, 12:00:34 PM (IST)

नई दिल्ली:

प्रदूषण की मार झेल रही राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को स्कूल तो एक बार फिर खुल गए लेकिन वायु गुणवत्ता अब भी बेहद खराब श्रेणी में है. दिल्ली में मंगलवार शाम वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 324 रहा जबकि पिछली रात यह 309 रहा था. मंगलवार को हालांकि वायु गुणवत्ता में पिछले दिनों की तुलना में काफी सुधार देखा गया था. एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘अत्यंत खराब’, 401-500 के बीच ‘गंभीर’ और 500 के पार ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है.

वहीं मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मामूली बारिश हो सकती है. शाम को गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. विभाग के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 डिग्री और 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.