.

दिल्ली सरकार के अस्थाई कर्मचारियों को केजरीवाल ने दिया दिवाली का तोहफा, स्थाई नौकरी के लिए प्रस्ताव भेजने का दिया निर्देश

दिल्ली में सरकारी विभागों में ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों को केजरीवाल सरकार ने दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Oct 2016, 08:53:53 PM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली में सरकारी विभागों में ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों को केजरीवाल सरकार ने दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। कैबिनेट की बैठक में दिल्ली सरकार ने सभी विभागों के अस्थाई कर्मचारियों की नौकरी पक्की करने के लिए 15 नवंबर तक प्रस्ताव भेजने को कहा है।

कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा सरकार ने सभी विभागों को 15 नवंबर तक अस्थायी कर्मचारियों का प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है। कैबिनेट की बैठक में सीएम केजरीवाल ने एनडीएमसी के इलाकों में 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देने का भी ऐलान किया है। इसके साथ ही सरकार सभी बिलों पर रिफंड भी देगी

NDMC इलाकों में भी फ्री पानी दिया जाएगा, जिस तारिख से दिल्ली में दिया गया है। सभी बिल होंगे रिफण्ड। : @ArvindKejriwal

— AAP Delhi Official (@aapdelhincr) October 22, 2016

 

 

गौरतलब है कि अस्थाई तौर पर काम कर रहे कर्मचारी कई बार दिल्ली सरकार के खिलाफ नौकरी पक्की करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन और आंदोलन कर चुके हैं और केजरीवाल के इस फैसले को दिल्ली में आगामी होने वाले नगर निकाय चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। अभी दिल्ली के ज्यादातर नगर निकाय सीटों पर बीजेपी का कब्जा है।