.

कोरोना कहर के बीच प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता, 'गंभीर' स्थिति में दिल्ली के हालात

देशभर में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं लेकिन दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से कोरोना के मामलों में अचानक तेजी सामने आई है. दिल्ली में कोरोना के पांच हजार से अधिक मामले रोज सामने आने लगे हैं. दूसरी तरफ प्रदूषण में भी लगातार इजाफा हो रहा है.

News Nation Bureau
| Edited By :
31 Oct 2020, 09:10:18 AM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली में प्रदूषण (Pollution In Delhi) का स्तर लगातार बढ़ रहा है. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली और आस-पास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर अचानक 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया. दिल्ली में कई जगहों हर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है जो गंभीर की श्रेणी में आता है. 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई लेवल 408, बवाना में 447, पटपड़गंज में 404 जबकि वजीरपुर में 411 रिकॉर्ड किया गया. AQI 400 के पार के आंकड़े 'गंभीर' श्रेणी में आते हैं. आंकड़ों के मुताबिक 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.

कोरोना भी बना रहा रिकॉर्ड
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 5 हजार से अधिक मामले सामने आए. शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 5 हजार 891 नए केस आए और 47 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार यानी 29 अक्टूबर को दिल्ली में कोरोना के 5,739 नए मामले सामने आए थे. इससे पहले बुधवार यानी 28 अक्टूबर को कोरोना के 5,673 मामले सामने आए थे. माना जा रहा है कि दिल्ली में ये कोरोना की तीसरी लहर हो सकती है.