.

दिल्ली में ऑड-ईवन का रूल तोड़ने वाले 192 लोगों का हुआ चालान

दिल्ली सरकार का ये फॉर्मूला 15 नवंबर तक लागू रहेगा. दिल्ली की केजरीवाल सरकार का मानना है कि उनके इस फॉर्मूले से प्रदूषण में काफी हद तक कमी आएगी और लोगों को जहरीली हवा से थोड़ी राहत मिलेगी

04 Nov 2019, 07:10:21 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

दिल्ली में आज से ऑड-ईवेन (Odd-Even) लागू हो गया है. दिल्ली सरकार का ये फॉर्मूला 15 नवंबर तक लागू रहेगा. दिल्ली की केजरीवाल सरकार का मानना है कि उनके इस फॉर्मूले से प्रदूषण में काफी हद तक कमी आएगी और लोगों को जहरीली हवा से थोड़ी राहत मिलेगी. ये तीसरी बार है जब दिल्ली में ऑड-ईवेन लागू हुआ है.  दिल्ली में ऑड-ईवेन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लागू होगा. ऑड तारीख तो ऑड नबंर की गाड़िया निकलेंगी और ईवेन तारीख को ईवेन नंबर की गाड़िया. ऐसे में घर से निकलने से पहले तारीख और गाड़ी की प्लेट का आखिरी नंबर जरूर देख लें. दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन नियम के लिए अपने दफ्तरों के समय में बदलाव किए हैं. 21 विभाग सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक काम करेंगे. वहीं कुछ विभाग सुबह 10:30 से शाम 7 बजे तक काम करेंगे.

19:11 (IST)

4 नवंबर को दिल्ली सरकार का ऑड ईवन स्कीम का पहला दिन रहा है. दिल्ली में ऑड ईवन स्कीम को तोड़ने वाले 192 लोगों के चालान काटे गए हैं.

13:21 (IST)

ऑड ईवेन पर विरोध जताने ऑड नबंर की कार लेकर निकले बीजेपी नेता विजय गोयल का कटा चालान

11:58 (IST)

सीएम अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय और सत्येंद्र राय कार पूल कर गए ऑफिस

11:53 (IST)

इस बीच दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर प्रियंका गांधी का बयान आया है. उन्होंने कहा, आज प्रदूषण के मुद्दे पर गम्भीरता से सोचने की जरुरत क्यों है? दिल्ली, नोयडा, गाजियाबाद, कानपुर, बनारस, लखनऊ समेत कई शहरों की हवा जहरीली बनी हुई है. इसी हवा में हमारे बच्चे स्कूल जाते हैं. इसी हवा में मजदूर और आम जन काम करने निकलते हैं. 1952 में लंदन में भयंकर स्मॉग ने 12000 लोगों की जान ली थी. शहर जाम हो गया था, लाखों लोग बीमार पड़ गए थे. इतनी बड़ी त्रासदी के बाद वहां साफ हवा के लिए क़ानून पास हुआ. हम जैसे अपनी ज़िंदगी को बेहतर बनाने के लिए तमाम काम करते हैं. जीवन बीमा लेते हैं, कसरत करते हैं. हमें एक कोशिश प्रदूषण के खिलाफ भी करनी होगी. साफ हवा हमारा हक है और हमारी जिम्मेदारी भी

11:04 (IST)

सीएम केजरीवला का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कह,  दिल्ली के लोगों ने ऑड ईवेन को समर्थन दिया है. बीजेपी इस पर राजनीति कर रही है. पूरा उत्तर भारत इस वक्त प्रदूषण की चपेट में है

11:03 (IST)

इस बीच किसानों का पराली जलाना लगातार जारी है

11:02 (IST)

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर केंद्री मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, प्रदूषण लोगों को तकलीफ देने वाली समस्या है. मैं जब मंत्री बना तो पांचो राज्यों के मंत्रियों और सचिवों की बैठक शुरू की. 8 बैठके हुईं. पीएमओ ने भी कल बड़ी बैठक की. 1100 करोड़ दिए हमने. दिल्ली सरकार 1500 करोड़ विज्ञापन में खर्च करने की जगह किसानों को क्यों नहीं दे रहे हैं. 

10:43 (IST)

वहीं मनीष सिसोदिया भी कार छोड़ साइकिल से दफ्तर पहुंचे

10:42 (IST)

दिल्ली में odd-Even लागू होते ही चालान कटने भी शुरू हो गए हैं.