.

गुरुग्राम में चार मंजिला इमारत ढही, 5 से ज्यादा लोग दबे, बचाव कार्य जारी

इमारत के मलवे में 5 से ज्यादा लोगों के दवे होने की बात कही जा रही है.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Jan 2019, 10:16:36 AM (IST)

नई दिल्ली:

गुरुग्राम में आज सुबह 5 बजे उल्लाहवास गांव में 4 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई. बताया जा रहा है इमारत में 8 लोग रह रहे थे. मौके पर एनडीआरफ की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है. विस्तृत जानकारी का इंतिजार है.

#Haryana: Three NDRF teams rushed to the site of building collapse in Ullawas, Gurugram. More than five people are trapped after a four-storey building collapsed early morning today pic.twitter.com/42P4vlEL7i

— ANI (@ANI) January 24, 2019 गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और बचाव अभियान चल रही है. इमारत के मालिक का पता लगा लिया गया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इमारत ढहने के कारणों का पता लगाया जा सकता है.

Vinay Pratap Singh, Gurugram Deputy Commissioner on building collapse in Ullawa: NDRF and SDRF teams are present at the spot. The rescue operation is underway. The owner of the building has been traced. Cause of the building collapse can be ascertained only after investigation. pic.twitter.com/4GEvBLPef2

— ANI (@ANI) January 24, 2019

गुरुग्राम एसडीएम ने कहा भवन बिना किसी तकनीकी विशेषज्ञता से बनाया जा रहा था. फिलहाल लगभग 150 लोग बचाव अभियान में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मलबे के नीचे 6-7 लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है.

Sanjeev Singla, SDM Gurugram on Ullawa building collapse: Building was unstable & was being built without any technical expertise. Almost 150 people are carrying out rescue ops. We are being told that 6-7 people are trapped under the debris but exact no. is yet to be ascertained. pic.twitter.com/SAJKIWWb79

— ANI (@ANI) January 24, 2019