.

सीएम योगी की राह पर केजरीवाल सरकार, सिसोदिया बोले- दिल्ली में महापुरुषों के नाम पर नहीं होंगी छुट्टियां

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि अब महापुरुषों के जन्म अथवा निर्वाण दिवस पर होने वाली छुट्टियां रदद् करेगी।

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Apr 2017, 07:53:01 AM (IST)

highlights

  • मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली में नहीं होगी महापुरुषों के नाम पर छुट्टियां
  • सिसोदिया ने योगी सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए कहा, हमें अन्य राज्यों से सीखना चाहिये
  • पिछले दिनों योगी आदित्यनाथ की सरकार ने महापुरुषों के नाम पर होने वाली छुट्टियों रद्द कर दी थी

नई दिल्ली:

अब दिल्ली में महापुरुषों के जन्म या निर्वाण दिवस पर छुट्टियां नहीं होगी। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि अब महापुरुषों के जन्म अथवा निर्वाण दिवस पर होने वाली छुट्टियां रदद् की जाएगी। इस संबंध में मुख्य सचिव को निर्देश दिया गया है।

इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश में महापुरुषों के नाम पर होने वाली छुट्टियों को रद्द कर दिया था।

मनीष सिसोदिया ने योगी सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि हमें अन्य राज्यों से सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।

उप-मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली सरकार भी महापुरुषों के जन्म अथवा निर्वाण दिवस पर होने वाली छुट्टियां रदद् करेगी। इस बारे में मैंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं।'

उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में अच्छी पहल की है। हमें अन्य राज्यों से सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।'

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में अच्छी पहल की है। हमें अन्य राज्यों से सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। 2/3

— Manish Sisodia (@msisodia) April 28, 2017

दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक और लाल बत्ती खत्म करने की पहल को राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन से हमारा भी हौसला बढ़ा है।3/3

— Manish Sisodia (@msisodia) April 28, 2017

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक और लाल बत्ती खत्म करने की पहल को राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन से हमारा भी हौसला बढ़ा है।

और पढ़ें: केजरीवाल पर बरसे कुमार विश्वास, कहा सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना था गलत