.

शाहीन बाग में ऐसा ही रहा माहौल तो नहीं हो पाएगी बातचीत - वार्ताकार

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बुधवार को वार्ता विफल होने के बाद गुरूवार को फिर वार्ताकार पहुंचे. प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन शाहीन बाग पहुंचे.

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Feb 2020, 05:16:27 PM (IST)

नई दिल्ली:

शाहीन बाग (shaheen bagh) के प्रदर्शनकारियों से बुधवार को वार्ता विफल होने के बाद गुरूवार को फिर वार्ताकार पहुंचे. प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन ने काफी प्रयास किया लेकिन वार्ता विफल रही. प्रदर्शनकारी बातचीत के लिए तैयार नहीं हुए. इस पर वार्ताकारों ने नाराजगी भी जाहिर की. वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि वह अब महिलाओं के ग्रुप से बातचीत करेंगी. इस तरह भीड़ में वार्ता करना संभव नहीं है.  

 

17:20 (IST)

कल बहनें ऐसी जगह ढूंढें जहां बात हो सके, यही बात करने के लिए 10-10 महिलाएं आये और बात करें बाकी महिलाये बाहर रहेंगी- साधना

17:19 (IST)

कल और आज हमने कोशिश की कि यहां शांति बनी रहे लेकिन ऐसा नही हो रहा है. कल हम यहां नही आएंगे- साधना

 

17:17 (IST)

हमने शांति की कोशिश की लेकिन हमारे साथ सही बर्ताव नहीं हो रहा है- साधना

17:16 (IST)

प्रदर्शनकारियों से नाराज हुई वार्ताकार साधना रामचंद्रन

16:34 (IST)

प्रदर्शन से किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए- साधना 

16:34 (IST)

हम हल निकालने की कोशिश करना चाहते हैं ः साधना

16:33 (IST)

चाहते हैं शाहीन बाग प्रदर्शन मिसाल बने- साधना

16:20 (IST)

बात नहीं बनी तो मामला फिर सुप्रीम कोर्ट जाएगा- साधना

16:17 (IST)

मीडिया के सामने बात नहीं करेंगे ः साधना रामचंद्रन

16:16 (IST)

ऐसी कोई समस्या नहीं जिसका समाधान न हो सकेः साधना

16:16 (IST)

चाहते हैं रास्ता भी खुले और प्रदर्शन भी चलता रहेः साधना रामचंद्रन

16:14 (IST)

जब तक सुप्रीम कोर्ट है सुनवाई कोई नहीं रोक सकता हैः संजय हेगड़े

16:10 (IST)

शाहीन बाग को मिसाल पेश करनी चाहिए, शांतिपूर्ण तरीके से मामले का समाधान निकलना चाहिएः संजय हेगड़े

16:09 (IST)

बात नहीं बनी तो मामला फिर सुप्रीम कोर्ट जाएगा- संजय हेगड़े

16:01 (IST)

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकार वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन शाहीन बाग पहुंच गए हैं. इस दौरान संजय हेगड़े ने कहा कि मीडिया की मौजूदगी में बातचीत नहीं करेंगे.