.

गाजियाबाद में तेज रफ्तार ऑडी कार और ऑटो में भीषण भिड़ंत,एक महिला समेत 4 लोगों की मौत

कोहरे के वापस आने के बाद एक दर्दनाक हादसा हो गया। गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में देर रात कार और ऑटो की टक्कर हो गई। जिसके कारण 4 लोगों की मौत हो गई।

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Jan 2017, 08:09:25 AM (IST)

नई दिल्ली:

कोहरे के वापस आने के बाद गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया।दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में देर रात ऑडी कार और ऑटो की टक्कर हो गई। जिसके कारण ऑटो में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद कार में मौजूद लोग फरार हो गये। ऑटो और कार की भिड़त इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गये और कार भी पूरी तरह से तहस नहस हो गई।

घटना गाजियाबाद के इलाके इंदिरापुरम की है। जहां कार और ऑटो की तेज भिड़ंत में 4 लोगों की मौत हो गई और 2 घायल हो गये। मरने वाले चारों लोग ऑटो में सवार थे, जिसमें एक महिला भी शामिल है। वहीं ऑडी में सवार 2 लोग कार सेफ्टी के लिए मौजूद एयरबैग की वजह से इस दुर्घटना का शिकार होने से बच गये। 

DL 4CA  3420 नंबर की ऑडी कार तेज रफ्तार से दिल्ली से गाज़ियाबाद की और जा रही थी और गाजियाबाद की तरफ से आ रहे ऑटो में सामने से टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त भी ऑटो में बैठी तीन सवारी और ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑटो में एक महिला रिंकू यादव जो एचसीएल में जॉब करती थी और कानपुर से आये दो सगे भाई यादवेंद्र सिंह और विशाल सवार थे। ऑटो के ड्राइवर और सवार तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गयी।

ऑडी में सवार दो लोगों के भी चोट लगी लेकिन पुलिस के आने से पहले ही वह मौके से फारर हो गये। बताया जा रहा है कि ऑडी मनीष रावत के नाम से दिल्ली में रजिस्टर्ड है। मनीष रावत सफदरजंग अस्पताल में न्यूरो विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर है।

Ghaziabad: Collision b/w car&auto last night caused death of 4 auto passengers,2 car passengers hv minor injuries as they wr saved by airbag pic.twitter.com/Cc0SazKx8Q

— ANI UP (@ANINewsUP) January 28, 2017

बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। कार की चपेट में आने से ऑटो के परखच्चे उड़ गए। आसपास मौजूद लोगों ने कार और ऑटो में मौजूद लोगों को निकाला, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई।