.

दिल्ली के IG एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 के पास एयर इंडिया की बिल्डिंग में आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं

माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Apr 2019, 01:42:17 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर टर्मिनल 1 के पास एयर इंडिया की बिल्डिंग में शुक्रवार दोपहर में आग लग गई. अभी आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है, जबकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पहुंच गई हैं. आग से नुकसान के बारे में भी पता नहीं चल पाया है. माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी. फायर ब्रिगेड कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. 

इससे पहले दिल्‍ली के शाहीन बाग इलाके में चार मंजिला में आग लग गई थी, जिसमें दो नाबालिगों की मौत हो गई थी. वहां शाहीनबाग के अब्दुल फजल इलाके में एहसान मलिक के स्वामित्व वाले मकान की पहली मंजिल पर अपराह्न् करीब एक बजे आग लगी. डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने कहा, "आग पहली मंजिल पर लगी और उसके बाद दूसरी व तीसरी मंजिल तक फैल गई." 

उधर, 24 मार्च को दिल्ली स्थित एम्स (ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) ट्रॉमा सेंटर के एक ऑपरेशन थियेटर में आग लग गई थी. आग की लपटों में 40 से 50 लोग फंसे थे. हालांकि सभी को बचा लिया गया था.