.

दिल्ली में सर्द सुबह, बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.

News Nation Bureau
| Edited By :
30 Jan 2019, 11:09:47 AM (IST)

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह सर्द रही. यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा, "सुबह हल्का कोहरा छाया रहा. दिन में आसमान में आमतौर पर बदली छाई रहेगी और हल्की बारिश होने की संभावना है."

अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 94 फीसदी दर्ज हुआ. वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूवार्नुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की समग्र वायु गुणवत्ता 'खराब' रही, और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 266 दर्ज किया गया.

वहीं, एक दिन पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.