.

एमसीडी चुनाव 2017: जानिए क्यों EC ने ठुकरा दी केजरीवाल-कांग्रेस की बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग

केजरीवाल के बाद दिल्ली के दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि बैलेट पेपर से चुनाव कराए जायें।

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Mar 2017, 06:31:08 PM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के तारीख घोषणा हो गई है। 22 अप्रेल को दिल्ली एमसीडी चुनाव में वोटिंग होगी जबकि वोटों की गिनती 25 अप्रेल होगी। चुनाव आयोग ने EVM से चुनाव कराने की मांग ठुकरा दी है। आपको बता दे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने EVM मशीन से चुनाव न कराने की मांग की थी। केजरीवाल के बाद दिल्ली के दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि बैलेट पेपर से चुनाव कराए जायें।

चुनाव आयोग ने EVM से चुनाव कराने की मांग इन वजहों से ठुकराई

1- EVM मशीन पर प्रत्याशियों के फोटो रहती है।
2- हमने EVM की तैयारी की थी और तैयारी के हिसाब से EVM मंगा ली गई है।
3- अगर MCD चुनाव बैलेट पेपर से होंगे तो नियम बदलने होंगे। चुनाव का ऐलान हो चूका है। ऐसा करना संभव नहीं है।
4- वेलेट की तैयारी के सिए टाइम कम है, लेकिन सरकार अगर कहेगी तो पावर एलजी के पास है।
5- अब बेलेट बॉक्स बनना बन्द हो गए हैं। प्रिंटिंग होना बंद हो चुका है
6- EVM को हम लोग दो बार चेक करते हैं।

और पढ़ें: एमसीडी चुनाव2017: 22 अप्रैल को मतदान, 25 को नतीजे, EVM से ही होगी वोटिंग