.

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की Red Line पर सामान्य रुप से शुरू हुई सेवाएं, पढ़ें पूरी detail

किसी तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने रेड लाइन पर सेवाएं थोड़ी देर से शुरू की गईं.

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Jun 2019, 08:19:01 AM (IST)

highlights

  • दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर शुरू हुईं सेवाएं.
  • DMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी.
  • इसके पहले शहीद स्थल से दिलशाद गार्डेन पर सेवाओं में हुआ था विलंभ.

नई दिल्ली:

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की रेड लाइन (Red Line) पर शहीद स्थल (न्यू बस अड्डे) (Shaheed Sthal) से लेकर दिलशाद गार्डेन ( Dilshad Garden) पर सेवाएं सामान्य रुप से शुरू हो चुकीं हैं. किसी तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने रेड लाइन पर सेवाएं थोड़ी देर से शुरू की गईं. 

इसके पहले दिल्ली मेट्रो की तरफ से ट्वीट करके बताया गया था कि शहीद स्थल से दिलशाद गार्डेन की ओर जाने वाली रेड लाइन पर आज सेवाएं थोड़ी विलंभ से शुरू होंगी.

Delhi Metro: Delay in service from Shaheed Sthal (New Bus Adda) towards Dilshad Garden (Red Line). Normal service on all other lines. #Delhi pic.twitter.com/bYXrYZTjTl

— ANI (@ANI) June 20, 2019

दिल्ली मेट्रो के ट्वीट में कहा गया था कि रेड लाइट के अलावा अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य रहेंगी.