.

दिल्ली में DDMA की बैठक, स्कूल खोलने को लेकर हो सकता है फैसला

दिल्ली में शुक्रवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक बुलाई गई है. बैठक में स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Aug 2021, 06:13:36 PM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली में शुक्रवार को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की बैठक बुलाई गई है. बैठक में स्कूल खोलने को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. यह बैठक दोपहर 2:00 बजे रखी गई है. दिल्ली सरकार की बनाई एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने की सिफारिश की है. आपको बता दें कि राजधानी में अगले माह से स्कूल खुल सकते हैं. स्कूल खोलने को लेकर दिल्ली डीडीएमए की ओर से बनाई गई विशेषज्ञ कमेटी ने चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने की सिफारिश की है. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली सरकार को सौंप दी है. अब माना जा रहा है कि कल इसको लेकर कोई बड़ा निर्णय हो सकता है.