.

केजरीवाल ने कहा, अब दिल्ली के स्कूलों पर Live नजर रख सकेंगे अभिभावक

स्कूलों में हुए अपराध की वारदातों के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अधिकारियों से कहा है कि सरकारी स्कूलों में तेजी से सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएं।

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Jan 2018, 08:36:02 PM (IST)

नई दिल्ली:

स्कूलों में हुए अपराध की वारदातों के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अधिकारियों से कहा है कि सरकारी स्कूलों में तेजी से सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएं। जिससे की स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावक कैमरे की मदद से अपने बच्चों पर नजर रख सकेंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रत्येक अभिभावक अपने फोन के जरिये किसी भी समय अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ाई करते हुए देख सकेंगे। इससे समूचे तंत्र में पारदर्शिता आएगी। इससे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

उन्होंने ट्वीट किया कि उन्होंने प्रत्येक सरकारी स्कूलों में लग रहे कैमरों की प्रगति की समीक्षा की है। समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और मुख्य सचिव अंशु प्रकाश मौजूद थे।

एक अधिकारी ने बताया कि अगले तीन महीने के भीतर सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगाने संबंधी आदेश दिये गये हैं।

और पढ़ें: लखनऊ में रायन जैसी घटना, छात्र को मारा चाकू