.

दिल्ली में कब से खुलेंगे 10वीं-12वीं के स्कूल? केजरीवाल सरकार ने बताई तारीख

कोरोना संक्रमण की रफ़्तार  काफी धीमी पड़ गई तो केजरीवाल सरकार ने स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Aug 2021, 08:24:37 PM (IST)

नई दिल्ली:

स्कूल खोलने को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राजधानी दिल्ली में कल यानी 9 अगस्त से 10वीं-12वीं के स्कूल खुलेंगे. हालांकि अभी इन स्कूलों को आंशिक तौर पर ही खोला  जाएगा. दिल्ली सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार छात्र एडमिशन के लिए स्कूलों में जा सकेंगे. इसके साथ ही एग्जाम और अन्य प्रकियाओं के लिए भी स्कूल जाया जा सकेगा. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते दिल्ली में स्कूल खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन चूंकि अब कोरोना संक्रमण की रफ़्तार  काफी धीमी पड़ गई तो केजरीवाल सरकार ने स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है.