.

17 अगस्त के बाद दिल्ली में कोरोना के सबसे कम केस, 10 हजार के नीचे सक्रिय मरीजों की संख्या 

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 800 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 62 हजार टेस्ट किए गए. 17 अगस्त के बाद एक दिन में सबसे कम कोरोना केस सामने आए हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Dec 2020, 07:35:51 PM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 800 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 62 हजार टेस्ट किए गए. 17 अगस्त के बाद एक दिन में सबसे कम कोरोना केस सामने आए हैं. 17 अगस्त को 787 मामले सामने आए थे. सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार के नीचे आ गई है. संक्रमण दर 1.29 फीसदी हुई. 1.49 फीसदी हुई सक्रिय मरीजों की दर. अब तक का सबसे कम स्तर दर्ज की गई है. 96.83 फीसदी हुई रिकवरी दर, अब तक की सबसे बड़ी दर है. सक्रिय मरीजों की संख्या 9255 हुई. 

4 अगस्त के बाद से सक्रिय मरीजों की सबसे कम संख्या. 24 घंटे में 803 केस सामने आए. कुल आंकड़ा 6,17,808 पर पहुंच गया. 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत हो गई. मौत का कुल आंकड़ा 10,304 पर पहुंच गया. 24 घंटे में 1669 मरीज ठीक हुए. कुल आंकड़ा 5,98,249 पहुंच गया. 24 घंटे में 62,440 टेस्ट हुए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 78,62,807 पहुंच गया. (RTPCR टेस्ट 34,288, एंटीजन 28,152) कोरोना डेथ रेट- 1.67 फीसदी है. होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 5405 है. कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 5843 है.