.

दिल्ली में कोरोना केस हो रहे कम, 24 घंटे में 1575 नए केस आए सामने

दिल्ली में कोरोना केस लगातार कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1575 नए केस सामने आए हैं. वहीं 61 लोगों की जान कोरोना ने ले ली.

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Dec 2020, 12:11:32 AM (IST)

नई दिल्ली :

दिल्ली में कोरोना केस लगातार कम हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1575 नए केस सामने आए हैं. वहीं 61 लोगों की जान कोरोना ने ले ली. कोरोना के कुल केस 6,01,150 पहुंच गया है. वहीं 9874 लोगों की जिंदगी अभी तक कोरोना ने छिन ली है. 

दिल्ली में अब तक 70 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 64,069 टेस्ट हुए हैं.  24 घंटे में 29,441 RTPCR टेस्ट हुए और 34,628 एंटीजन टेस्ट हुए.  

एक नजर में दिल्ली में कोरोना की स्थिति

पहली बार 95 फीसदी के पार हुई रिकवरी दर, 95.23 फीसदी पर पहुंचा आंकड़ा

कोरोना के नए मामले 2 हजार से कम, 3 फीसदी से भी नीचे आई कोरोना संक्रमण दर

2.46 फिसदी हुई संक्रमण दर, दिल्ली में कोरोना संक्रमण की अब तक की सबसे कम दर

20 हजार से कम हुई सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या

दिल्ली में अभी 18,753 सक्रिय मरीज, 4 सितम्बर के बाद से सक्रिय मरीजों की सबसे कम संख्या

घटकर 3.11 फीसदी हुई सक्रिय मरीजों की दर, सक्रिय मरीजों की अब तक की सबसे कम दर

24 घंटे में ठीक हुए 3307 मरीज, कुल आंकड़ा 5,72,523

पिछले 24 घंटे में हुए 64,069 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 70,05,476 
(24 घण्टे में हुए 29,441 RTPCR टेस्ट और 34,628 एंटीजन टेस्ट, 

सक्रिय मरीजों की संख्या 18,753

कोरोना डेथ रेट- 1.64 फीसदी

होम आइसोलेशन में मरीज- 11,541
(7 सितम्बर के बाद से सबसे कम)

कंटेंमेंट जोन्स की संख्या- 6430