.

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थमी, एक दिन में तीन हजार आए मामले

देश की राजधानी में कोरोना वायरस (Corona Virus) की रफ्तार थमती नजर आ रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड (Covid-19) के तीन हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना संक्रमण दर 4.73 फीसदी हो गई है.

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Feb 2022, 09:52:12 PM (IST)

नई दिल्ली:

देश की राजधानी में कोरोना वायरस (Corona Virus) की रफ्तार थमती नजर आ रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड (Covid-19) के तीन हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना संक्रमण दर 4.73 फीसदी हो गई है. दिल्ली में 5% से कम संक्रमण दर हो गई है. यहां सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 14,870 है. एक दिन में 27 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है, जबकि कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 25,919 हो गया है. होम आइसोलेशन में 10,347 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.8 फीसदी है. रिकवरी दर 97.77 फीसदी है.

दिल्ली में बुधवार को एक दिन में कोरोना के 3028 नए केस सामने आए हैं, जबकि कुल आंकड़ा 18,35,979 पहुंच गया है. 24 घंटे में 4679 मरीज डिस्चार्ज हुए, जबकि कुल आंकड़ा 17,95,190 पहुंच गया है. एक दिन में 63,982 कोरोना टेस्ट हुए, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,50,19,278 है. कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 35,961 और कोरोना डेथ रेट 1.41 फीसदी है. 

आपको बता दें कि दिल्ली में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं. सोमवार को कोरोना वायरस के 2683 केस दर्ज किए गए थे, जबकि कोरोना संक्रमण की दर 5.09 फीसदी थी. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.9 फीसदी थी. रिकवरी दर 97.68 फीसदी थी.