.

कांग्रेस के पूर्वांचल प्रकोष्ठ नेता सत्येंद्र नारायण सिंह AAP में शामिल

केजरीवाल सरकार द्वारा स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क, महिला सुरक्षा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और वाईफाई समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Jun 2022, 06:12:19 PM (IST)

नई दिल्ली:

केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) द्वारा स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क, महिला सुरक्षा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और वाईफाई समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में ‘आप’ नेता संजय सिंह ने शुक्रवार को राजेंद्र नगर से कांग्रेस के पूर्वांचल प्रकोष्ठ नेता सत्येंद्र नारायण सिंह व अन्य सभी साथियों को टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल मॉडल और आम आदमी पार्टी की काम की राजनीति से प्रभावित होकर न सिर्फ दिल्ली से बल्कि पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों और अलग-अलग पार्टियों से लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में राजेंद्र नगर से कांग्रेस नेता सत्येंद्र नारायण सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उनके साथ सैकड़ों अन्य साथी आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. मैं सभी का आम आदमी पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं.

कौन हैं सत्येंद्र सिंह?

संजय सिंह ने कहा कि सत्येंद्र ने 20 सालों तक भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा की. 2020 में राजेंद्र सभा से विधानसभा चुनाव लड़ा. 2019-2021 तक पूर्वांचल जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रहे. 2015-19 तक दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे. इसके अलावा पूर्वांचल एकता मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. राजेंद्र नगर विधानसभा में हर वर्ष आयोजित होने वाली छठ पूजा का आयोजन करने वाली सई संस्थानों के संरक्षक हैं.

सत्येंद्र सिंह के अन्य साथी जो आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए, उनके नाम निम्नलिखित हैं

  • परमेश्वर यादव, विधानसभा अध्यक्ष, पूर्वांचल कांग्रेस, राजेंद्र नगर
  • चंदन मिश्रा, विधानसभा सचिव, पूर्वांचल कांग्रेस, राजेंद्र नगर
  • संजय मिश्रा, अध्यक्ष, आदर्श युवा मंच (एनजीओ)
  • मनोज, मंडल अध्यक्ष, आदर्श युवा मंच (एनजीओ)
  • मुरलीधर, अध्यक्ष, आदर्श युवा मंच (एनजीओ)
  • अनिल सिंह, अध्यक्ष, आदर्श युवा मंच (एनजीओ)