.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, लोगों ने गर्मी से ली राहत की सांस

वहीं मौसम सुहावना होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

News Nation Bureau
| Edited By :
17 May 2017, 07:57:55 AM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली एनसीआर में बुधवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आया। तेज हवाएं चलने से मौसम काफी सुहावना हो गया है। राजधानी और एनसीआर समेत कई इलाकों में धूल भरी तेज आंधी और बारिश की हल्की बूंदा बांदी पड़ी हैं।

बता दें वहीं मौसम सुहावना होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। राजधानी में मंगलवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई, जिसकी वजह से पारा काफी नीचे जा गिरा है।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से राजधानी के लोग गर्मी और बढ़ते तापमान के कारण बेहाल थे। दोपहर को कड़ी धूप के बाद रात को भी लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा था। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हुई बारिश ने लोगों को इस तपती गर्मी से थोड़ी राहत दी है।

और पढ़ें: दिल्ली में सीएनजी के दामों में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी

कुछ दिन पहले ही दिल्ली में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस नापा है। राजधानी में इस साल गर्मी ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

एंटरटेनमेंट की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें