.

बिजली-पानी की कटौती के खिलाफ, मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन

दिल्ली में बिजली-पानी की कटौती के विरोध में प्रदेश बीजेपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी ने इसके लिये राज्य सरकार को दोषी ठहराया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Jun 2017, 01:58:27 PM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली में बिजली-पानी की कटौती के विरोध में प्रदेश बीजेपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रही है। बीजेपी ने इसके लिये राज्य सरकार को दोषी ठहराया है।

पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं को तितर बितर करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। बुधवार को दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली में बिजली-पानी के संकट के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया था।

मनोज तिवारी ने कहा था कि मुख्यमंत्री केजरीवाल जनता से नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी की हुई हार का बदला ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने धमकी दी थी कि बीजेपी जीती तो जनता को बिजली-पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।

और पढ़ें: बिकनी किलर चार्ल्स शोभराज की हालत गंभीर, नेपाल में होगी हार्ट सर्जरी, कहा पता नहीं बचूंगा या नहीं

इसके अलावा बीजेपी का कहना है कि राज्य सरकार ने टैंकर घोटाला किया है और ये आरोप कुद उनके मंत्री ने लगाए हैं। पार्टी का आरोप है कि केजरीवाल ने लगाए गए आरोपों का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।  

और पढ़ें: अमेरिका में भारतीय को मारी गोली, सुषमा ने राजदूत से मांगी रिपोर्ट