.

दिल्ली बीजेपी प्रेसिडेंट मनोज तिवारी के घर पर हमला, 4 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने बताया मामूली झड़प

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर के बाहर देर रात हमला हुआ है।

News Nation Bureau
| Edited By :
01 May 2017, 12:43:41 PM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर के बाहर देर रात हमला हुआ है। दिल्ली में 159 नार्थ एवेन्यू स्थित मनोज तिवारी के घर के बाहर देर रात कुछ लोग तोड़-फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग रॉड लेकर तिवारी के घर की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

डीसीपी नई दिल्ली के मुताबिक मनोज तिवारी के घर के पास मोड़ पर एक वैगन-आर कार और मनोज तिवारी के स्टाफ की स्कोर्पियो कार की हल्की टक्कर हो गई थी। इसके बाद वैगन-आर कार वालों ने कुछ और लोगों को बुला लिया और मनोज तिवारी के स्टाफ पर हमला कर दिया। सभी की पहचान हो गई है जिनमें 4 लोग पकड़े गए हैं।

उन्होंने कहा कि तिवारी पर हमले जैसी कोई बात नहीं है और न ही इनका मकसद था।

मनोज तिवारी ने इस घटना को जानलेवा हमला बताया है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'यह जानलेवा हमला है, मेरे दो लोग घायल हो गए हैं।' साथ ही उन्होंने इस घटना को बड़ी साजिश करार दिया है। 

Looks like a big conspiracy, that too with police involvement.No one should be spared:Delhi BJP Chief Manoj Tiwari after his house ransacked pic.twitter.com/ADM2bl48fH

— ANI (@ANI_news) May 1, 2017

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Delhi BJP Chief Manoj Tiwari's house in Delhi ransacked late last night, Tiwari was not present at the house during the incident. 4 arrested pic.twitter.com/o7bGCq0qJY

— ANI (@ANI_news) May 1, 2017

MCD चुनाव: जीत के बाद मनोज तिवारी ने केजरीवाल से पूछा, अब क्या वो जनता की ईंट से ईंट बजाएंगे?

एमसीडी चुनावः अमित शाह बोले ये पीएम मोदी की जीत, लोगों ने केजरीवाल की नकारात्मक राजनीति को नकारा

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें