.

शराब के शौकीनों को दिल्ली सरकार का तोहफा, होटल और क्लब में ले सकेंगे पैग का मजा

दिल्ली (Delhi) में रहने वाले शराब (Liquor) के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 5 महीने बाद सरकार ने होटलों और क्लब में शराब बेचने की अनुमति दे दी है.

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Aug 2020, 03:35:50 PM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) में रहने वाले शराब (Liquor) के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 5 महीने बाद सरकार ने होटलों और क्लब में शराब बेचने की अनुमति दे दी है. दिल्ली सरकार ने आबकारी विभाग को गाइडलाइन बनाने का निर्देश भी दे दिया है. कोरोना वायरस के बाद लॉकडाउन के दौरान सभी होटलों और क्लब में शराब परोसने पर बैन लगा दिया गया था.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि होटल और क्लब में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब परोसी जा सकेगी. हाल ही में दिल्ली में होटल खोले की अनुमति दी गई है. वहीं गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत बार खोलने की अनुमति अभी नहीं दी गई है.

डिप्टी सीएम ने कहा है कि दिल्ली में शराब बिक्री से पहले आबकारी विभाग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम जारी करेगा, इसके बाद ही लाइसेंसधारी विक्रेताओं को शराब बेचने की अनुमति दी जाएगी.