.

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से हवा फिर हुई जहरीली, धुंध से छाया आसमान

Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते सांस लेना दूभर होता जा रहा है. कुछ दिन की राहत के बाद एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है.

News Nation Bureau
| Edited By :
20 Nov 2020, 08:41:56 AM (IST)

नई दिल्ली:

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते सांस लेना दूभर होता जा रहा है. कुछ दिन की राहत के बाद एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह 8 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index - AQI)  291 दर्ज किया गया. Central Pollution Control Board (CPCB) के मुताबिक,  सीरी फोर्ट में AQI 287 (खराब श्रेणी में) और अरबिदों मार्ग पर 291 (खराब श्रेणी)में दर्ज किया गया है.  

दीपावली के अगले दिन बारिश होने के बाद दिल्ली एनसीआर के लोगों को प्रदूषण से राहत मिली थी लेकिन एक बार फिर प्रदूषण बढ़ने लगा है. IMD के मुताबिक पंजाब और  हरियाणा के कुछ इलाकों में अभी भी पराली जलाई जा रही है. इसका असर दिल्ली एनसीआर में दिखाई दे रहा है.  ।

बता दें कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बहुत खराब और 401 से 500 के बीच को गंभीर माना जाता है.