.

छत्‍तीसगढ़ में CM भूपेश बघेल की टीम ने ली शपथ, ये हैं उनके 9 रत्‍न

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कैबिनेट में 10 में से 9 मंत्रियों ने आज शपथ ली. रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में इस शपथ ग्रहण समारोह के आज हजारों लोग गवाह बन रहे हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Dec 2018, 12:20:39 PM (IST)

रायपुर:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कैबिनेट में 10  में से  9 मंत्री आज शपथ लेने जा रहे हैं.  रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में इस शपथ ग्रहण समारोह के आज हजारों लोग गवाह बन रहे हैं. राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल मंत्रियों को शपथ दिला रही हैं. यहां पर 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शपथ दिलाने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी सोमवार शाम रायपुर पहुंच गईं. सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में एससी, एसटी, ओबीसी, सामान्य के अलावा एक अल्पसंख्यक और एक महिला को कैबिनेट में जगह दी गई है.

11:19 (IST)

उमेश पटेल ने भी ली शपथ

खरसिया से विधायक 94,201 वोट मिले बीजेपी के उम्मीदवार और पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को हराया 16,967 वोटों से जीते पार्टी का युवा चेहरा दिवंगत नेता नंदकुमार पटेल के बेटे बिलासपुर संभाग से दावेदारी
11:16 (IST)

जयसिंह अग्रवाल ने ली शपथ

कोरबा से विधायक 70,119 वोट मिले बीजेपी के विकास महतो को हराया 11,806 वोटों से जीते बिलासपुर संभाग से दावेदारी
11:15 (IST)

डॉक्टर शिव कुमार डहरिया ने ली शपथ

आरंग से विधायक 69,900 वोट मिले बीजेपी के संजय ढीढी को हराया 25,077 वोटों से जीते सतनामी समाज आते हैं कांग्रेस से अनुभवी विधायक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष
11:14 (IST)

अनिला भेड़िया ने ली शपथ

डौंडीलोहारा से विधायक 67,448 वोट मिले बीजेपी के लाल महेन्द्र सिंह टेकाम को हराया 33,103 वोटों से जीते लगातार दूसरी बार जीतीं आदिवासी समाज से आती हैं दुर्ग संभाग से दावेदारी
11:11 (IST)

नाम मोहम्मद अकबर ने ली शपथ

कवर्धा से विधायक कुल 1,36,320 वोट मिले बीजेपी के अशोक साहू को हराया 59,284 वोटों से जीते पार्टी का अल्पसंख्यक चेहरा अनुभवी विधायक कवर्धा से सर्वाधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बनाया दुर्ग संभाग से दावेदारी
11:11 (IST)

कवासी लखमा ने ली शपथ

कोंटा से विधायक 31,933 वोट मिले बीजेपी के धनीराम बारसे को हराया 6,709 वोटों से जीते लगातार चौथी बार विधायक चुने गए घोर नक्सल प्रभावित इलाके से आते हैं सदन में आक्रामक नेता की छवि वर्तमान में उपनेता प्रतिपक्ष बस्तर संभाग से दावेदारी
11:08 (IST)

डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ले रहे हैं शपथ

प्रतापपुर से विधायक 90,148 वोट मिले बीजेपी के रामसेवक पैकरा को हराया 44,105 वोटों से हराया जोगी सरकार में रहे कृषि मंत्री 6 बार के विधायक सरगुजा में सक्रिय विधायक
11:07 (IST)

रविंद्र चौबे की प्रोफाइल

साजा से विधायक 95,658 वोट मिले बीजेपी के लाभचंद बाफना को हराया 31,535 वोटों से जीते जनसंपर्क, पीडब्लूडी विभागों के कामकाज का अच्छा अनुभव संसदीय ज्ञान और तजुर्बा ताकत दुर्ग संभाग से दावेदारी
11:06 (IST)

रविन्द्र चौबे ने ली शपथ

11:00 (IST)

वहां कवासी लखमा, अनिला भेड़िया, मोहम्मद अकबर, रविन्द्र चौबे, जयसिंह अग्रवाल, रुद्र गुरु भी बैठे हैं

10:59 (IST)

जिन विधायकों को मंत्रिपद की शपथ लेनी है उन्हें अलग बैठाया गया है. उमेश पटेल, प्रेमसाय सिंह, शिव डहरिया पहुचें

10:42 (IST)

शपथ ग्रहण के पहले दिन ही बुलाई गई कैबिनेट की बैठक, आज शाम को होगी बैठक

08:42 (IST)

रायपुर संभाग

आरंग से शिव डहरिया

बस्तर संभाग कोंटा सीट से कवासी लखमा

08:42 (IST)

दुर्ग संभाग

साजा सीट से रविन्द्र चौबे कवर्धा सीट से मोहम्मद अकबर डौंडीलोहारा से अनिला भेड़िया अहिवारा सीट से गुरु रुद्र कुमार

08:42 (IST)

भूपेश मंत्रिमंडल के लिए राजभवन को दी गई 9 मंत्रियों की सूचना, 1 मंत्री का पद खाली रखा गया

सरगुजा संभाग

प्रतापपुर से विधायक प्रेमसाय सिंह टेकाम

बिलासपुर संभाग

खरसिया से उमेश पटेल

कोरबा सीट से जयसिंह अग्रवाल