.

छत्‍तीसगढ़ के सुकमा में IED Blast, डीआरजी का एक जवान घायल

छत्‍तीसगढ़ के सुकमा में नक्‍सलियों ने एक बार फर दुस्‍साहसिक वारदात को अंजाम दिया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Nov 2018, 09:36:53 AM (IST)

नई दिल्ली:

छत्‍तीसगढ़ के सुकमा में नक्‍सलियों ने एक बार फर दुस्‍साहसिक वारदात को अंजाम दिया है. सुकमा के मिनपा इलाके में मंगलवार तड़के नक्‍सलियों ने IED Blast किया, जिसमें डीआरजी (District Reserve Guard, DRG) का एक जवान घायल हो गया. धमाके को उस समय अंजाम दिया गया, जब 206 कोबरा और डीआरजी (DRG) के जवान बेस कैंप चिंतागुफा में लौट रहे थे.

इससे पहले एक दिन पहले ही सुकमा जिले में ही किस्टाराम और चिंतागुफा इलाके में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 8 नक्सली मारे गए थे, जबकि एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया. मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवान भी शहीद हो गए. एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि किस्टाराम थाना क्षेत्र के सकलार गांव के पास STF और DRG के जवान सर्चिंग पर निकले थे. नक्सल इलाके में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया. जवाबी कार्रवाई में 8 नक्सली ढेर हो गए. इधर, डीआरजी के दो जवान नक्सलियों की फायरिंग में शहीद हो गए.