.

मुख्यमंत्री भूपेश ने दी विद्याचरण शुक्ला को श्रद्धांजलि, बीजेपी पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय पंडित विद्याचरण शुक्ल को श्रद्धांजलि अर्पित की. विद्याचरण शुक्ला झीरम हमले में शहीद हो गए थे.

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Jun 2019, 02:44:24 PM (IST)

रायपुर:

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय पंडित विद्याचरण शुक्ल को श्रद्धांजलि अर्पित की. विद्याचरण शुक्ला झीरम हमले में शहीद हो गए थे. विद्याचरण मंत्री प्रेमसाय समेत कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस के काफिले में हमला हुआ था. उसमें बहुत सारे नेताओं की मौत हुई थी.

विद्या भैया को भी गोलियां लगी थी. 85 वर्ष हो चुके थे लेकिन फिर भी गोलियां लगने के बाद भी डटे रहे. 11 जून तक जीवन मृत्यु से संघर्ष करते रहे. 11 जून को उन्होंने शरीर त्याग दिया. विद्या भैया आजीवन केंद्र की राजनीति करते रहे. खदान आवंटन को लेकर कहा कि उन्होंने आज मीटिंग है दीपक बैज के साथ पूरी जानकारी लेने के बाद आज इस पर कुछ कहा जा पाएगा.

मैं विक्रम उसेंडी को कहना चाहता हूं कि अगर 5 दिन से खदान के लिए आदिवासी सड़क पर हैं तो भारतीय जनता पार्टी समर्थन देने के लिए क्यों नहीं पहुंची. बीजेपी कई सरकारों को जानबूझकर अस्थिर करने की कोशिश कर रही है.