.

छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों और नकस्लियों के बीच हुई मुठभेड़, प्रेशर कुकर बम बरामद

छत्तीसगढ़ में दुर्ग रेंज के आईजी आरएल डांगी ने इसकी जानकारी दी उन्होंने कहा कि कवर्धा के वन क्षेत्र में पुलिस और नकस्लियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई है.

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Mar 2019, 11:11:32 PM (IST)

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ में कवर्धा के वन क्षेत्र में पुलिस और नकस्लियों के बीच हुई मुठभेड़ की खबर है. छत्तीसगढ़ में दुर्ग रेंज के आईजी आरएल डांगी ने इसकी जानकारी दी उन्होंने कहा कि कवर्धा के वन क्षेत्र में पुलिस और नकस्लियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से प्रेशर कुकर बम भी बरामद किए गए है. आईजी डांगी ने जानकारी देते हुए कहा कि मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से खून के धब्बे पाए गए जो दर्शाता है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए और मारे गए है.

यह भी पढ़ें- बिहार : नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी 2 जेसीबी मशीनें फूंकी बता दें इससे पहले छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के नक्सल प्रभावित गातापार के नकटी पार जंगल से पुलिस ने नक्सलियों के दो डंप बरामद किए थे. डंप में 10 डेटोनेटर नग पावडर, 1 पाइप बम, नक्सली जूते वर्दी के अलावा मेडीसिन और बड़ी तादाद में दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए थे. यह डंप सर्चिग के दौरान बरामद किया गया था. सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने एक सेन्टेक्स की पानी टंकी जमीन में गड़ा देखा था. सुरक्षा बलों ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उस टंकी को बाहर निकाला. जिसके बाद जांच में पता चला कि नक्सली किसी बड़ी घटना की साजिश रच रहे थे. जिसके लिए भारी मात्रा में हथियार छुपा रखे थे.