.

छत्तीसगढ़ : दंतेवाड़ा नक्सली हमले के बाद बोले चुनाव आयोग, चुनाव तय कार्यक्रम के अनुसार हो होंगे

नक्सली हमले में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई जबकि 4 जवान भी शहीद हो गए

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Apr 2019, 06:37:49 PM (IST)

रायपुर:

चुनाव आयोग ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा का चुनाव तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे. नक्सलियों ने राज्य के दंतेवाड़ा जिले में बीजेपी विधायक की काफिले पर हमला कर दिया था. जिसमें भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई. वहीं 4 जवान भी शहीद हो गए. चुनाव आयोग ने कहा कि दंतेवाड़ा में प्रथम और द्वितीय चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी. मतदान तय कार्यक्रम के तहत ही किए जाएंगे. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नक्सल प्रभावित जिलों के कलेक्टर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की है.

यह भी पढ़ें - छत्तीसगढ़ : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौत, एक गंभीर घायल

बता दें कि लोकसभा चुनाव का पहला चरण 11 अप्रैल को है. इस चुनाव में 'लाल आतंक' का आतंक चरम पर है. पहले चरण के मतदान होने से ठीक पहले नक्सलियों ने बीजेपी नेताओं की काफिले पर भीषण हमला कर दिया था. बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की एक बुलेटप्रुफ कार को आईईडी से उड़ा दिया. हमला इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. हमले में विधायक की मौत हो गई. जबकि 4 जवान शहीद हो गए. वहीं 5 अन्य जवान लापता हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल तीन चरणों में चुनाव होंगे. 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.