.

छत्तीसगढ़ : जेल में बंद कैदियों के लिए चलाई जा रही यह विशेष मुहिम

दरअसल यहां की जेल के बैरक में बंद अशिक्षित कैदियों को पढ़ाया जा रहा है.

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Apr 2019, 11:13:34 PM (IST)

नई दिल्ली:

छत्तीसगढ के दंतेवाड़ा जिला में की एक जेल में एक अलग ही मुहिम जारी है. दरअसल यहां की जेल के बैरक में बंद अशिक्षित कैदियों को पढ़ाया जा रहा है. जेल के अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि जेल में शुरुआत में ज्यादातर कैदी अनपढ़ थे और इसलिए उन्हें पढ़ाने में हमें लगभग 8 महीने का समय लगा लेकिन नए कैदियों को पढ़ाने में केवल 4 से 5 दिन ही लगते हैं.

यह भी पढ़ें- Lok sabha election 2019: चुनाव आयोग के दखल के बाद कांग्रेस ने बदला अपना नार

Jail superintendent GS Sori: Now they're receiving digital education under PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan.1,000 prisoners received digital education in an year, 500 of them took online exams & passed. It's the only jail where prisoners are taking exams & getting certificates pic.twitter.com/miHYQOTuQh

— ANI (@ANI) April 8, 2019

जेल अधीक्षक जीएस सोरी ने जानकारी देते हुए कहा, अब वे पीएम ग्रामीण डिजिटल शिक्षा अभियान के तहत डिजिटल शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. एक साल में 1,000 कैदियों ने डिजिटल शिक्षा प्राप्त की, जिनमें से 500 ने ऑनलाइन परीक्षा दी और पास भी हुए. उन्होंने कहा, यह एकमात्र जेल है जहां कैदी परीक्षा दे रहे हैं और प्रमाणपत्र प्राप्त कर रहे हैं.