.

छत्तीसगढ़ : पूर्ण शराबबंदी के संबंध में सामाजिक संगठनों की समिति गठित

इस समिति में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
09 Mar 2019, 01:54:35 PM (IST)

रायपुर:

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में राज्य शासन द्वारा सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी) के संयोजन में पूर्ण शराबबंदी के संबंध में अनुशंसा करने के लिए सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की समिति का गठन किया गया है. आज यहां मंत्रालय भवन से वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग द्वारा इस सम्बंध में आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश के अनुसार सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी) के संयोजन में गठित किए गए इस समिति में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : लेंसकार्ट डॉट कॉम की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक

यह समिति राज्य में पूर्ण शराब बंदी के लिए अनुशंसा करेगी. इस समिति में साहू समाज, कुर्मी समाज, सर्व कुर्मी समाज, यादव समाज, ब्राह्मण समाज, सतनामी समाज, आदिवासी समाज, सर्व आदिवासी समाज, मरार समाज, कलार समाज.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रा के उतरवाए कपड़े तो उसने दे दी जान

सिक्ख समाज, सिंधी समाज, गुजराती समाज, अग्रवाल समाज, छत्तीसगढ़िया अग्रवाल समाज, उत्कल समाज, पनका समाज, राजपूत (ठाकुर) समाज, क्रिश्चियन समाज, मुस्लिम समाज, केवट समाज और अन्य समाज के अध्यक्षों को शामिल किया गया है.

Woman Day Special: यह है देश का पहला पिंक रेलवे स्टेशन, जहां हर काम संभालती हैं महिलाएं, देखें VIDEO