.

Violence ‍In Bihar: नालंदा में धारा 144, दंगों को लेकर CM नीतीश ने दिया बयान

बिहार में रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर सासाराम के बाद नालंदा के बिहारशरीफ से हिंसक झड़प की खबरें सामने आई है.

01 Apr 2023, 02:34:25 PM (IST)

highlights

  • उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई होगी-नीतीश
  • सरकार हर एंगल से जांच कर रही है- नीतीश
  • साजिश के तहत की हुई हिंसा- नीतीश कुमार

 

Nalanda:

बिहार में रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर सासाराम के बाद नालंदा के बिहारशरीफ से हिंसक झड़प की खबरें सामने आई है. दोनों ही जगहों पर हालात तानावपूर्ण बने हुए हैं. नालंदा में दंगाइयों ने निजी और सरकारी संपत्ति को जमकर नुकसान पहुंचाया. बिहारशरीफ के कुछ इलाकों में ऐसी आगजनी हुई है कि देखकर रोंगटे खड़े हो जाएगें. रामचंद्रपुर रोड में बाजारों में जो आगजनी की गई, उससे दुकानें पूरी तरह से बर्बाद हो गई. दुकानदार अपनी दुकान तक नहीं पहचान पा रहे हैं. दोनों ही जगहों पर बड़ी प्रशासनिक लापरवाही सामने आ रही है. वहीं हालात पर काबू पाने के लिए धारा 144 इलाके में लगा दी गई है. नालंदा के बिहारशरीफ में जगह-जगह दंगा निरोधक दस्ते की तैनाती की गई है. बटालियन के साथ पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं. जगह-जगह लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को धारा 144 की लगाए जाने की जानकारी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें- अमित शाह की रैली सासाराम में रद्द, केवल नवादा के लोगों को अब संबोधित करेंगे

हिंसा को लेकर सीएम नीतीश कुमार का बयान

उपद्रवियों पर सख्त कार्रवाई होगी-नीतीश
सरकार हर एंगल से जांच कर रही है- नीतीश
'बिहार में कानून-व्यवस्था की कोई दिक्कत नहीं
साजिश के तहत की हुई हिंसा- नीतीश कुमार
शाह के दौरे को लेकर सीएम नीतीश का बयान
'शाह के दौरे को लेकर सब इंतजाम किए गए'

गलत दुष्प्रचार कर माहौल खराब करते हैं

नालंदा में स्थिति लगातार तनाव की बनी हुई है, जो हमारे संवाददाता ने नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि यहां हम लोग शांति व्यवस्था कायम करने की कोशिश कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शासन है और माहौल खराब होने नहीं दिया जाएगा. मगर उन्होंने निशाना बीजेपी पर साधा. उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जो तमिलनाडु के बारे में अफवाह फैला माहौल बिगाड़ रहे थे और अब जो घटनाएं घट रही हैं. उसमें ये लोग अफवाह फैलाते हैं और गलत दुष्प्रचार कर माहौल खराब करते हैं. मगर हम लोग ऐसा होने नहीं देंगे. किसी भी हालत में समाज में हिंदू मुसलमान एकता कायम रहेगी.