.

सुशील मोदी के ट्वीट पर भड़के तेजस्वी, निजी हमला कर दी चुनौती

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट वॉर छिड़ गया है। सुशील कुमार मोदी के एक ट्वीट के जवाब में तेजस्वी यादव ने कई ट्वीट कर माहौल गर्मा दिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Oct 2017, 10:01:19 AM (IST)

नई दिल्ली:

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट वॉर छिड़ गया है। सुशील कुमार मोदी के एक ट्वीट के जवाब में तेजस्वी यादव ने कई ट्वीट कर माहौल गर्मा दिया है। 

सुशील कुमार मोदी ने लालू यादव और राबड़ी देवी पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया था, 'करोड़ों रुपये के माल, मिट्टी और जमीन घोटाले में फंसने पर जिनके बेटों ने तंत्र-मंत्र और वास्तुदोष निवारण के नाम पर करोड़ों रुपये पानी...की तरह बहाये, उनकी माताश्री राबड़ी देवी अब संकट से मुक्ति के लिए छठ करने की दुविधा में हैं।'

इसके साथ ही सुशील कुमार मोदी का एक पोस्टर भी पोस्ट किया गया है जिस पर यही बात लिखी हुई है। इस पोस्टर में आगे लिखा है, 'लोग भूल जाते हैं कि पाप की कमाई से कोई पूजा कभी सफल नहीं होती।'

इस ट्वीट के बाद तेजस्वी यादव ने करारा जवाब देते हुए पोस्ट किया, 'छठ मैया पर आपकी गिरी हुई टिप्पणी आपके छिछोरापन , छठ मैया के प्रति आपकी घोर घृणा, अपमान और ओछी मानसिकता का परिचायक है।'

छठ मैया पर आपकी गिरी हुई टिप्पणी आपके छिछोरापन , छठ मैया के प्रति आपकी घोर घृणा, अपमान और ओछी मानसिकता का परिचायक है। https://t.co/n74RjGKpbS

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 23, 2017

इसके बाद उन्होंने सुशील मोदी की पत्नी का नाम लेते हुए आगे लिखा, 'छठ माई पर ज़्यादा पटर-पटर कर रहे हो,पहलें ये बताओ आपकी धर्मपत्नी "Mrs Jessie George" छठ पूजा करती है या नहीं? बिहारी छठ मैया का अपमान सहन नहीं करेंगे। समझें'

छठ माई पर ज़्यादा पटर-पटर कर रहे हो,पहलें ये बताओ आपकी धर्मपत्नी "Mrs Jessie George" छठ पूजा करती है या नहीं? बिहारी छठ मैया का अपमान सहन नहीं करेंगे। समझें https://t.co/n74RjGKpbS

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 23, 2017

तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके और आगे लिखा, 'कुछ वर्षों पूर्व दूसरे प्रदेश से आकर बिहार में डेरा ज़माने वाले अप्रवासी ठेठ बिहारीयों को छठ मैया पर ज्ञान पेल रहे है। शर्म है कि इनको आती नहीं?'

कुछ वर्षों पूर्व दूसरे प्रदेश से आकर बिहार में डेरा ज़माने वाले अप्रवासी ठेठ बिहारीयों को छठमैया पर ज्ञान पेल रहे है। शर्म है कि इनको आती नहीं? https://t.co/n74RjGKpbS

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 23, 2017

इसके बाद यह तेजस्वी यादव ने चुनौतिपूर्ण लहजे में लिखा, 'सुनो। मर्द हों और धर्मी भी हो तो चुनौती स्वीकार करों। गंगा माता में एक तरफ़ मेरी माँ व्रती रखकर छठ पूजा करेगी और उनके बग़ल में आपकी धर्मपत्नी "जेसी जॉर्ज"। देखते है कौन कितना लंबे समय तक और कितनी कठिन पूजा कर सकतीं है? औक़ात पता चल जाएगी?'

सुनो। मर्द हों और धर्मी भी हो तो चुनौती स्वीकार करों। गंगा माता में एक तरफ़ मेरी माँ व्रती रखकर छठ पूजा करेगी और उनके बग़ल में आपकी धर्मपत्नी "जेसी जॉर्ज"। देखते है कौन कितना लंबे समय तक और कितनी कठिन पूजा कर सकतीं है? औक़ात पता चल जाएगी? https://t.co/n74RjGKpbS

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 23, 2017

गौरतलब है कि बिहार की राजनीति में बदले घटनाक्रम के बाद आए दिन तेजस्वी यादव और बीजेपी-जदयू के बीच वाद-विवाद का दौर चलता दिखाई देता है।

यह भी पढ़ें: ईशा देओल और भरत तख्तानी के घर आई नन्ही परी, ड्रीम गर्ल दोबारा बनीं नानी

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें