.

गया में टेंट सिटी का पर्यटन मंत्री ने किया उद्घाटन, तीर्थयात्रियों के लिए खास व्यवस्था

गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का शुभारंभ हो गया है. पितृपक्ष मेला में पहली बार टेंट सिटी की व्यवस्था की गई है.

News Nation Bureau
| Edited By :
09 Sep 2022, 04:14:18 PM (IST)

Gaya:

गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का शुभारंभ हो गया है. पितृपक्ष मेला में पहली बार टेंट सिटी की व्यवस्था की गई है. गया के गांधी मैदान में दो और घुघारी टांड बाइपास स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक टेंट सिटी बनाई गई है. प्रत्येक में पांच-पांच हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी. तीर्थयात्री यहां ठहरने के लिए संवास सदन समिति कार्यालय, गया और जिला पर्यटन शाखा गया से संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा सरकारी स्कूलों में ठहरने की व्यवस्था की गई है. कुल मिलाकर एक दिन में 65 हजार लोगों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी. गया गांधी मैदान स्थित टेंट सिटी का पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत ने उद्घाटन किया है. प्रत्येक टेंट में एलइडी स्क्रीन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार, 24 घंटे पावर बैकअप, पर्याप्त सिक्योरिटी गार्ड, सीसीटीवी कैमरे समुचित साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल के लिए आरओ वाटर बीआईपी लॉज शौचालय पीए सिस्टम सेल्फी प्वाइंट और ड्रोन के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

वहीं सेफ्टी काउंटर लॉकर के साथ बनाया जा रहा है, जहां श्रद्धालुओं का सामान टोकन सिस्टम के माध्यम से सुरक्षित रखा जाएगा. बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को फल्गु नदी के पास देश के सबसे बड़े रबर डैम का उद्घाटन किया. इसी के साथ अब फल्गु नदी में डैम बनने के बाद अब इसमें सालों भर कम से कम दो फीट पानी बहता रहेगा. दरअसल, ऐसी मान्यता है कि फल्गु नदी श्रापित है. यह नदी मां सीता की श्राप की वजह से हमेशा सूखी रहती थी, लेकिन डैम बनने के बाद सालभर पानी बहता रहेगा. साथ ही इस डैम में बरसात के दिनों में बहने वाला पानी जमा होगा.