.

प्रिय बिहार! मैं यही हूं, लोकसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार Twitter पर 'प्रकट' हुए तेजस्‍वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा- आरजेडी अपनी स्थापना के समय से ही गरीबों के संघर्ष का केंद्र रही है और यह स्थान हम केवल एक चुनावी हार के कारण नहीं गंवाएंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Jun 2019, 11:07:43 AM (IST)

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से 'लापता' राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने आखिरकार अपनी उपस्‍थिति दर्ज करा दी है. उन्‍होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 23 मई के बाद से वे कहां थे. इससे पहले सत्‍ताधारी जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता तेजस्‍वी यादव पर लापता होने के आरोप लगा रहे थे.

यह भी पढ़ें : राजस्थान: कांग्रेस के नौकरी देने के दावों पर उठा सवाल, राज्य सरकार में ही 1.56 लाख पद खाली

मुजफ्फरपुर में संक्रमित बुखार से 150 बच्‍चों की जान जाने के बादे में तेजस्‍वी यादव ने ट्वीट कर कहा- 'चमकी बुखार से अचनाक सैकड़ों बच्चों की मौत हो गई. इस दुखद क्षण में आरजेडी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से पीड़ित परिवारों के घर जाने को कहा गया. साथ ही उनको कहा गया कि वो बिना किसी फोटोबाजी के पीड़ित परिवारों के लोगों से मिलें. इसके अलावा सांसदों से इस मामले को संसद में उठाने को कहा गया. मेरे प्रिय बिहार! मैं यही हूं.'

तेजस्वी यादव ने कहा- 'आरजेडी अपनी स्थापना के समय से ही गरीबों के संघर्ष का केंद्र रही है और यह स्थान हम केवल एक चुनावी हार के कारण नहीं गंवाएंगे.'

लोकसभा चुनाव में हार के बाद से 'लापता' राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'दोस्तो! मैं पिछले कुछ हफ्तों से लिगामेंट और एसीएल इंजरी (घुटनों की चोट) का इलाज कराने में व्यस्त था. हालांकि मैं राजनीतिक विरोधियों और मीडिया के एक धड़े की मसालेदार कहानियों को देखकर मजा ले रहा हूं.'उन्होंने ताबड़तोड़ चार ट्वीट किए.

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री कमलनाथ जल्द दे सकते हैं मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा- सूत्र

तेजस्‍वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि हम उन लोगों के प्रति जिम्मेदार हैं, जो हमको समाजवादी-पंथनिरपेक्ष और सामाजिक न्याय के विकल्प के रूप में देखते हैं. साथ ही मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम यहीं हैं और लड़ाई जारी रहेगी. हाल के घटनाक्रम से मुझे अलग तरीके से चीजों का अध्ययन करने, विश्लेषण करने और मूल्यांकन करने में मदद मिली.'