.

बिहार : बगावत छोड़ रास्ते पर आए तेजप्रताप यादव, दिया ये बड़ा बयान

तेजप्रताप यादव बोले, जिसको तेजस्वी की लीडरशिप से दिक्कत है वह छोड़ सकते हैं पार्टी.

News Nation Bureau
| Edited By :
28 May 2019, 07:39:16 PM (IST)

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने पार्टी नेतृत्व को लेकर बड़ा बयान दिया है. वे तेजस्वी यादव की ढाल बनते हुए कहा कि अगर किसी को तेजस्वी की लीडरशिप से दिक्कत है तो वह पार्टी छोड़ सकते हैं. चाहे वो महागठबंधन हो या राष्ट्रीय जनता दल दोनों में लागू है. मैं हमेशा तेजस्वी के साथ खड़ा रहूंगा.

 तेजप्रताप यादव ने कहा कि EVM में हेरफेर कैसे हुई, इस पर भी कई वीडियो वायरल हुए हैं. यहां तक ​​कि EVM बनाने वाली जापानी कंपनी भी उन पर भरोसा नहीं करती है. वहां भी से EVM वोटिंग नहीं होती है. बैलेट पेपर से मतदान होता है.

Tej Pratap Yadav, RJD: Many videos have gone viral on how EVMs are manipulated, even the Japanese company that manufactured EVMs doesn't trust them. https://t.co/797BiwvkY6

— ANI (@ANI) May 28, 2019