.

छपरा-बलिया रेलखंड पर सूरत-छपरा एक्सप्रेस के 10 डिब्‍बे पटरी से उतरे, 4 यात्री घायल

हादसा गौतम स्थान स्टेशन पर हुआ है. ट्रेन सुबह 8:00 बजे छपरा स्टेशन से चली थी.

31 Mar 2019, 11:35:30 AM (IST)

पटना:

छपरा-बलिया रेलखंड पर सूरत-छपरा ताप्‍ती गंगा एक्सप्रेस हादसाग्रस्‍त हो गई. ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में 4 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.  हादसा गौतम स्थान स्टेशन पर हुआ है. ट्रेन सुबह 8:00 बजे छपरा स्टेशन से चली थी. हादसे के बाद से रेल यातायात बाधित है. हादसे की सूचना पर रेलवे के आला अधिकारी घटनास्‍थल के लिए रवाना हो गए हैं. घायलों को पास के अस्‍पताल ले जाया गया है. 

19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस हर रोज छपरा से सुबह 9 बजे चलकर बलिया, मऊ, वाराणसी, सतना, जबलपुर, खंडवा होते हुए सूरत तक जाती है. यह एक्सप्रेस ट्रेन करीब 34 घंटे में सूरत पहुंचती है. फिलहाल छपरा-बलिया रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है और रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.